राष्ट्रनायक न्यूज़।
पानापुर (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के अंतिम दिन अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम दिखी। 343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन बसहिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया अनिल कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ,रसौली पंचायत से तारकेश्वर सिंह , चकिया पंचायत से संतोष कुमार महतो ,सतजोड़ा पंचायत से गुड़िया देवी सहित 30 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया। वही चकिया पंचायत के भाग 1 से लीलावती देवी ,भाग 2 से कुसुम देवी सहित बीडीसी के लिए 20 जबकि सरपंच पद के लिए 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि 4 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी जबकि 6 अक्टूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते है ।उन्होंने बताया कि नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद 6 अक्टूबर को ही सिंबल आवंटित कर दिया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा