राष्ट्रनायक न्यूज़।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के कुदरबाधा पंचायत के अनुज कुमार सिंह जिला संयोजक कमल कल्ब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सारण ने जिला पदाधिकारी सारण को पत्र देकर कुदरबाधा पंचायत के मुखिया पति के द्वारा नल जल योजना में कमीशन लेने का वीडियो वायरल होने के संबंध में कार्रवाई की मांग की है। पत्र में लिखा है कि कुदरबाधा पंचायत के मुखिया उषा देवी के पति रत्नेश कुमार सिंह के द्वारा बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में कमीशन की मांग करने का खबर टीवी चैनलों पर चला था।इस संबंध में पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार से मोबाइल पर बात कर संबंधित मुखिया पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर मंत्री द्वारा बोला गया कि अभी चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू है। जिसके कारण हम अभी इस पर कार्रवाई करने में सक्षम नहीं हैं। अभी वर्तमान में जिला पदाधिकारी सारण जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे हैं।इसके संबंध में अपने जिला अधिकारी सारण को पत्र दिया जाए ताकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। मंत्री महोदय के कहे अनुसार अनुज कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा है वायरल वीडियो खबर जिला पदाधिकारी के व्हाट्सएप पर भेजा गया है। उन्होंने लिखा है की मुखिया का गलत कार्य का बिरोध करने पर इनके द्वारा पूर्व में भी जानलेवा हमला किया गया था जिसमें यह जेल गये थे अभी बेल पर बाहर हैं।और वायरल वीडियो पर इनके द्वारा ग़लत अंजाम का धमकी दिया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा