पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के सिदधात्री मंदिर चौंक पर दूर्गा पूजा को लेकर बनाए जा रहे पंडाल पूजा गेट में शुक्रवार की रात्रि में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार गेट को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे कुछ घंटों के लिए आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। घटना रात्रि में हुई अन्यथा जान माल की हानी हो सकती थी । घटना के बारे में बगल में सब्जी विक्रेता राम कुमार रस्तोगी ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए सिदधात्री मंदिर चौंक पर पूजा गेट बनाया जा रहा है रात्रि में महम्मदपुर की तरफ से आ रहा ट्रक ने धक्का मार कर गेट को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर फरार हो गया। घटना के समय आस पास की दुकाने बंद हो गई थी जिसके कारण जान माल की हानी होने से बच गई। क्षतिग्रस्त गेट को हटाकर आवागमन चालू कराया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा