राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। वैश्य समाज की अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक फेडरेशन के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल की अध्य्क्षता में अयोजित हुई। जिसमें सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने एवं इस उपलक्ष्य में पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। उक्त पदयात्रा कश्मीरी हाता स्थित ब्याहुत धर्मशाला परिसर से प्रारम्भ होकर गांधी चौक पर जाकर सम्पन्न होगी। तत्पश्चात गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और आगंतुकों द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा एवं उनके आदर्शो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से फेडरेशन के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सेक्रेटरी सुधाकर प्रसाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, अधिवक्ता डॉ दीन दयाल कुमार, डॉ राजेश डाबर, संतोष ब्याहुत, अरविंद वैश्य, गिरधारी प्रसाद, मुरारी प्रसाद, विशाल सहित संगठन से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक का समापन सेक्रेटरी सुधाकर प्रसाद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा