- परिणाम आने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का माहौल
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के 23 पंचायतों में दूसरे चरण के तहत हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित इंजियरिंग कॉलेज छपरा में सुबह आठ बजे से शुरू हुई। जिसमें जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य समेत पंच के कुल 6 पदों की वोटों की गिनती देर शाम तक जारी रही। संवाद प्रेषण तक मिले परिणामों में जिला परिषद मांझी भाग एक से गोल्डी कुमारी, भाग दो से कांति देवी जबकि भाग तीन से समाजसेवी व जैतपुर गांव निवास रघुवंश सिंह उर्फ फूल सिंह निर्वाचित घोषित हुए हैं। इसी प्रकार भजौना-नचाप पंचायत के वार्ड संख्या 11 से वार्ड सदस्य प्रत्याशी व पूर्व वार्ड सदस्य श्रीमती किरण देवी मतगणना के दौरान वार्ड सदस्य का चुनाव रिकॉर्ड मतों से विजयी हुई हैं। उन्होंने अपने सभी
मित्रों व शुभचिंतकों सहित पंचायत की सम्मानित जनता-जनार्दन के प्रति हार्दिक आभार जताई है।
वहीं मुखिया उम्मीदवार के रूप में महम्मदपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सिया देवी, भजौना-नचाप पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रमेंद्र कुमार सिंह उर्फ मनीष सिंह, भलुआं बुजुर्ग से निवर्तमान मुखिया के पुत्र दीपक मिश्रा, मुबारकपुर से आरती देवी, मटियार से सुनैना देवी, चेंफुल से विनीता देवी, गोबरही से सुनील सिंह उर्फ साहेब सिंह, शीलतपुर से पुष्पा देवी, ताजपुर से मनीष सिंह, बरेजा से समाजसेवी राजेश पाण्डेय, घोरघट से प्रमिला देवी, जैतपुर से देवसुन्दरी देवी समेत मदनसाठ पंचायत से रामबहादुर सिंह, शीतलपुर पंचायत से मुखिया पद से पुष्पा देवी, ताजपुर पंचायत से मुखिया पद से मनीष सिंह, इनायतपुर पंचायत से मुखिया पद से गीता देवी, वार्ड नंबर एक से सदस्य मानकी देवी और वार्ड नंबर 4 से धीरज, घोरहट पंचायत के बीडीसी भाग 2 से प्यारे अंगद, गोबरही पंचायत से सरपंच पद पर भरत सिंह, दाउदपुर पंचायत से अभिषेक सिंह मुखिया प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। जीत के बाद अपने-अपने सभी प्रतिनिधियों के प्रति समर्थकों में खुशी का माहौल है। जीत-हार को लेकर कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है।








More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा