प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शनिवार को स्थानीय घेघटा के सीएसपी इंटरनेशनल स्कूल में महात्मा गांधी जी का जन्मदिन मनाया गया। महात्मा गांधी के तैलचित्र पर सभी शिक्षक एवं स्कूल के सभी बच्चों ने फूल अर्पण कर उन्हें याद किया। स्कूल के प्रिंसिपल अजीत सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन पर वर्णन करते हुए उनके उद्देश्य, विचार, स्वच्छता अभियान और आत्मनिर्भरता पर चर्चा कर छात्रों को बताया । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के शिक्षा दर्शन से शांति एवं सद्भाव मिलती है। गांधी ने अपना जीवन सत्य की व्यापक खोज में समर्पित कर किया। उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी स्वयं की गलतियों और खुद पर प्रयोग करते हुए सीखने की कोशिश की। उन्होंने अपनी आत्मकथा को सत्य के प्रयोग का नाम दिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक परमजीत कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह, परमेंद्र कुमार सिंह झिसी सिंह, नेहा सिंह, पुस्तक सिंह, झिसी कुमारी सिंह एवं ललिता कुमारी इत्यादि सभी लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा