प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शनिवार को जयप्रकाश विश्विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रोफेसर फारूक अली की अगुवाई में प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार से एक किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। कुलपति स्वयं इस अभियान में साथ साथ दौड़कर स्वयंसेवकों का मनोबल बढ़ाए। विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने भी इसमें सहयोग किया। दौड़ सम्पन्न होने के बाद स्वच्छता अभियान चलाकर विश्वविद्यालय कैम्पस में सफाई कार्य किया गया जिसमे कुलपति स्वयं सफाई का कार्य किए।अपने सम्बोधन में कुलपति कहा कि अंधेरे को कोषने के बजाय एक चिराग जलाना बेहतर है। इस अवसर पर राजेन्द्र महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार,विवेक कुमार, प्रकाश कुमार बादल, मिशा भारती,मृणाल, हर्षित गुप्ता, लोक महाविद्यालय हाफिजपुर से महावीर प्रसाद, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से जुही कुमारी,लक्ष्मण पासवान, रंजन कुमार सिंह, शैलेन्द्र पाठक, अनिल ठाकुर, अनुज आदि इसमें भाग लिए। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर हरिश्चंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन