- एआईएसएफ ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती सह शास्त्री जी की 117 वी जयंती
- महात्मा गांधी की अहिंसा एवं शास्त्री जी की कर्तव्य निष्ठा को आत्मसात करने की है हिंदुस्तान को जरूरत; अमित नयन
प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला परिषद द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वी जयंती सह लाल बहादुर शास्त्री की 117 वी जयंती सौहार्द पूर्ण मनाई गई। सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती देश की आजादी के लिए किए गए लम्बे संघर्षों की दास्तां को आत्मसात करने के लिए मजबूर कर रही है। हालिया दिनों में देश में जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी, सांप्रदायिक उन्माद, प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात, अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, बंधुआ मजदूरी, जिस तरह चरम सीमा पर है यह दृश्य गुलामी की यादों को तरोताजा करता है। वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार जिस तरह से देश की संपत्ति को व्यक्तिगत हाथों में सौंप रही है ऐसा लगता है मानो ईस्ट इंडिया कंपनी 2 का शंखनाद हुआ है । ऐसे समय में छात्र- युवाओं के साथ साथ हमारे समाज के बुद्धिजीवियों को लोकतांत्रिक रूप से तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना चाहिए। महात्मा गांधी के साथ- साथ लाल बहादुर शास्त्री की 117 वी जयंती पर उनकी ईमानदारी एवं निष्ठावान व्यक्तित्व को आत्मसात करने की आवश्यकता प्रत्येक हिंदुस्तानियों है। तभी आजाद देश में मानसिक, आर्थिक गुलामी से हिंदुस्तान को निजात मिलेगी। जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री देश के ही नहीं अपितु विश्व में ऐसे अनमोल धरोहर है जिनके विरासत को संजोए रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से, रूपेश कुमार यादव,श्रीकांत कुमार सिंह, मोहम्मद ताबिश, आलोक विकास, आसिफ अली, देवेंद्र कुमार पांडे, रंजन कुमार पांडे, अमन, विभु रंजन दुबे, सतकृत, योगेश आदि मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन