संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 152वी जयंती प्रखंड क्षेत्र में धूम-धाम से मनाई गई। सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में गाँधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। बेदौली पंचायत के नदौवा सामुदायिक भवन पर समाजसेवी रवींद्र कुमार राम,सतुआ पंचायत के मनरेगा भवन पर पूर्व मुखिया सुरेश साह, सरेया पंचायत भवन पर मुखिया प्रतिनिधि श्रवण कुमार,बनियापुर पंचायत भवन पर नागेन्द्र प्रसाद द्वारा गाँधीजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद उपस्थित लोगों को स्वच्छता ही सेवा को अपनाने की शपथ दिलाई गई। इधर कांग्रेस कार्यालय में भी सर्वधर्म प्रार्थना का वचन किया गया। वहीं लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल बनियापुर,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली, सहित दर्जनों विद्यालयो में एचएम के नेतृत्व में छात्र/ छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल दहेज विरोधी नारे लगाये गए तथा गाँधी कथा वाचन एवं गाँधी भजन का गायन किया। साथ ही निबंध, वाद- विवाद, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों द्वारा पोषक क्षेत्र के दलित बस्ती में सफाई अभियान भी चलाया गया। मौके पर एचएम राकेश कुमार द्विवेदी, निदेशक धनंजय सिंह, प्रमोद सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा