संजय कुमार सिंह।। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत गुरुवार की रात्रि से रुक-रुक कर हो रही झमाझम वारिस से किसानों के चेहरे खुशी से झूम उठे है। साथ ही बारिस के दौरान मौसम सुहाना होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी काफी राहत मिली। बिगत एक पखवारे से जोरदार वारिश नहीं होने से किसान खरीफ फसलों को लेकर चिंतित थें। मगर मौसम के मेहरबान होने से किसानों की चिंता काफी हद तक दूर हो गई। सबसे ज्यादा फायदा उन किसानों को मिला जो देर से बुआई कार्य संपन्न किये थें। वारिस होने के बाद उपरवार खेत में लगे धान के पौधे जो पूर्व में धुप की वजह से मुरझा रहे थें, उन पौधों में अब हरियाली छाने लगे है। वही जुलाई माह के प्रारंभ में बुआई की गई धान के पौधों में बालियां निकल रही है। जिसके लिये बारिस के पानी को किसानों ने अमृत की संज्ञा दी है। वारिस होने के साथ ही किसान फसलों में यूरिया एवं खरपतवार नाशी दवाओं के छिड़काव करने की तैयारी में जुट गये है। अनुभवी किसानों की माने तो फिलवक्त हथिया नक्षत्र चल रहा है। जिसमे बारिस का होना खरीफ फसलों की अच्छी उत्पादन के दृष्टि से उपयुक्त माना जाता है। वहीं आगामी रवि फसल के बेहतर जमाव के लिये भी हथिया नक्षत्र का पानी उपयुक्त माना जाता है। इधर 48 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिस से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गई है। जिससे लोगों का चलना- फिरना दूभर हो गया है। वही कई जगहों पर विद्यालय एवं कार्यालयों में भी बारिस का पानी फैलने से कर्मियों को आने-जाने में परेशानी हो रही। ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर कीचड़ फैलने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दुर्गापूजा को लेकर जगह-जगह पर बन रहे भब्य पूजा- पंडाल एवं मूर्ति निर्माण कार्य मे भी बारिस की वजह से ब्रेक लग गया है। मौसम विज्ञानी के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना जताई गई है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण