रंजीत भोजपुरिया। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा शहर में शनिवार की सुबह शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है जो सारण सिवान सीमांत क्षेत्र के मशरक थानांतर्गत बनसोही में सूमो गोल्ड गाड़ी सहित दो युवको को भी गिरफ्तार किया गया है। बताते चले कि बिहार में शराबबंदी का मजाक हर रोज उड़ रहा है। छपरा में भारी मात्रा में शराब पकड़ा जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान एक सूमो गोल्ड गाड़ी पकड़ी गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में शराब बंदी है लेकिन शराब कारोबारियों द्वारा हर बार नया तरीका अख़्तियार किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले के संबंध में बताया कि भोजपुर जिले के जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष के नाम की प्लेट के साथ गाड़ी के फ्रंट पर पुलिस का बोर्ड भी लगा हुआ है जिसमें विदेशी शराब की 40 कार्टून को रखा गया था। उन्होंने बताया कि भोजपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर सिंह के नाम से ही गाड़ी होने की बात कही जा रही है जिसे उनके लड़के अभिजीत कुमार व एक अन्य युवक द्वारा शराब लादकर उत्तर प्रदेश से अपने गृह जिला आरा लेे जाया जा रहा था जिसे सारण पुलिस द्वारा शनिवार सुबह 10-11 के बीच मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही छपरा सिवान बॉर्डर के समीप चेकिंग के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए शराब के खेप में ग्रीन लेबल का 180 एमएल का 10 कार्टून, 8 पीएम का टेट्रा पैक 30 कार्टून शामिल है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा