- स्कूल में बच्चों ने सत्य -अहिंसा के अपनाने की ली शपथ
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री एक साथ याद किए गए। स्कूलो में आयोजित समारोह में बापू एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। स्कूली बच्चों ने स्वच्छता मिशन के तहत विद्यालय एवं आसपास की सड़को पर चलाया स्वच्छता अभियान। मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक ,अवध उच्च विद्यालय चैनपुर, अपग्रेड प्लस टू उच्च विद्यालय गंडामन सहित अन्य विद्यालय में समारोह में शामिल छात्र छात्राओं ने सत्य- अहिंसा को जीवन मे शामिल करने की शपथ ली। बापू के संदेश स्वच्छता को जीवन मे शामिल कर घर से लेकर विद्यालय तक इस अभियान में पूर्ण भागीदारी का प्रण लिया। विद्यालय प्रधान क्रमशः अरुण कुमार बरनवाल ,महेश प्रसाद चौरसिया एवं राजकिशोर साह ने बापू के जीवन गाथा से भारत एवं विश्व मे होने वाले प्रभावों से अवगत कराया। जबकि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक संजय कुमार सिंह, प्रभात चन्द्र भूषण, महेश पोद्दार, शत्रुघ्न कुमार, रामप्रवेश पंडित, सुप्रिया, प्रवीण कुमार, कुमार सानू, सत्यप्रकाश साह, विपिन कुमार सहित अन्य ने गांधी गाथा का बखान किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन