- सबसे अधिक 19 प्रत्याशी धेनुकी पंचायत में जबकि सबसे कम सात प्रत्याशी महम्मदपुर एवं चकिया से
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले 343 पदों के चुनाव के लिए 1566 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया की समाप्ति तक 11 मुखिया पद के लिए 131 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है जिसमे 78 महिला उम्मीदवार हैं। मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 19 प्रत्याशियों ने धेनुकी पंचायत से नामांकन किया है जबकि सबसे कम सात सात प्रत्याशियों ने चकिया एवं महम्मदपुर पंचायत से नामांकन किया है। इसके अलावे सतजोड़ा से 17 ,टोटहा जगतपुर से 14 , बेलौर से 13 ,बकवा एवं बसहिया से 12-12 ,रसौली से 11 ,भोरहां से 10 एवं कोंध पंचायत से 9 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है .वही सरपंच के 11 पद के लिए 87 जबकि 15 बीडीसी पद के लिए 120 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि शनिवार से नामांकनपत्रों की संवीक्षा की जा रही है जो 4 अक्टूबर तक चलेगा। वही 6 अक्टूबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा