पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड कार्यालय में चौथे चरण की नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद शनिवार को प्रखंड कार्यालय में स्कूटनी के काम तेज रफ्तार से शुरू हो गया है, प्रत्याशी अपनी नामांकन फॉर्म की स्थिति जाने के लिए प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं। मढ़ौरा एसडीओ और चुनाव प्रयवेक्षक की मौजूदगी में स्क्रूटनी का कार्य चल रहा है।आधी आबादी ने गांव की सरकार बनाने को लेकर महिलाओं ने पुरूषों से अधिक नामांकन किया है। पूरे प्रखंड में मुखिया पद के लिए टोटल 182 जिसमें महिला 108 पुरुष 74, पंचायत समिति पद के लिए टोटल 169 जिसमें महिला 73 पुरुष 67, सरपंच पद के लिए टोटल 98 जिसमें महिला 47 पुरुष 51, वार्ड पंच के लिए टोटल 1045 जिसमें महिला 545 पुरुष 500, पंच पद के लिए टोटल 460 जिसमें महिला 286 पुरुष 174 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि स्कूटनी का काम चल रहा है जिन प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म में कुछ गड़बड़ी है उन्हें बुलवाकर सुधार किया जा रहा है, नाम वापसी लेने का तारीख 06 अक्टूबर को है और उसी दिन उपयुक्त सभी पदों के प्रत्याशियों का सिंबल का चयन किया जाएगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन