अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर स्थित गांधी सेवा आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम मे महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया तथा अपनी श्रद्धांजलि दी। गांधी सेवा आश्रम के सभागार में आयोजित जयंती समारोह में उन्होंने बोलते हुए कहा कि सत्य और अंहिसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे है और आगे करते रहेंगे। उन्होंने ग्राम स्वराज तथा केन्द्र सरकार द्वारा उस संदर्भ में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। मौके पर जेपी सेनानी ललनदेव तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश तिवारी , समाज सेवी भरत सिंह, युवा नेता प्रमोद सीग्रीवाल, सदन कुमार सिंह, नीलेश सिंह, नीतीश पांडेय, पंकज सिंह, विजय यादव रामकुमार सिंह ने भी अपने विचार रखें(


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा