राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर अलग-अलग हुई चोरी की घटना में चोरी गए सामान के साथ मांझी थाना पुलिस ने दो चोरों को एक कार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनों आपराधकर्मी मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी विशाल कुमार सिंह तथा नीतीश कुमार सिंह बताए जाते है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि चोरी का सामान बेचने के उद्देश्य से दो अपराधकर्मी मांझी चट्टी पर आ रहे हैं। सूचना के आधार छापेमारी कर चोरी के समान के साथ दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों से हुई पूछताछ में मांझी में हुई चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ। इनके निशान देही पर चोरी गए सामान भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार दोनो ने तीन घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने एक फ्रीज,गैस सिलेंडर, टीवी,तथा गाड़ी के ट्यूब आदि बरामद कर लिया है। दोनो ने अपने साथ आधा दर्जन अपराधकर्मियों के संलिप्त होने की जानकारी दी है। निशानदेही के बाद पुलिस फरार अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी