राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। युवा क्रांति रोटी बैंक पिछले तीन सालों 10 अक्टूबर 2018 से अब तक छपरा शहर मे ज़रूरतमंदो को भोजन वितरण करती आ रहीं है युवा क्रांति रोटी बैंक भोजन के साथ साथ ब्लड ब्लड डोनेशन, विटामिन सी कैप्सूल का वितरण, कपड़ा वितरण, पौधा रोपण के साथ साथ ऐसे बहूत से सराहनीय कार्य करती आ रही है।संस्थापक ईo विजय राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया के युवा क्रांति रोटी बैंक पिछले तीन सालों से शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं छपरा जंक्शन परिसर में रात्रि भोजन निशुल्क वितरण कराती है,साथ में एक और आवश्यक कार्य गरीब एवं असहाय कन्याओं का विवाह करवा ऐसे सरहनीय कार्यों को अंजाम देती है।ये हमारा तीसरा वर्षगांठ है जिसे साप्ताहिक कार्यक्रम की तरह हम सब मनाएंगे। इस वर्षगांठ पर ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी ने कहा बिहार के बहुत सारे शहरों से मुख्य अतिथि संस्थापक देवजानी मित्रा, मॉडल सोनालिका पांजा, सोनालिका सिन्हा, मधु मंजरी राजद नेत्री बिहार प्रदेश, गायिका सागारिका वर्मा, गायक सनी दुबे इत्यादि आ रहे हैं। वहीं अध्यक्षा आकृति रचना ने कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक के वार्षिकोत्सव में सप्ताहिक कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी मनाया जायेगा और बताया ब्लड डोनेशन, फल वितरण, औषधि वितरण, कपड़ा वितरण के साथ साथ और भी बहूत सारे कार्य किए जायेंगे। इस मौके पर संस्थापक ई. विजय राज, अध्यक्षा आकृति रचना, सलाहकार सुधाकर प्रसाद, मीडिया प्रभारी राशिद रिज़वी, संरक्षिका नूतन गुप्ता, ब्रांड अम्बेसडर एक्ट्रेस वैष्णवी, सदस्य बवाली, रवि लड्डू, अमरेश राइडर आदि उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा