राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा के नये स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों को छात्र नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया। बताया गया है कि रसायनशास्त्र विभाग के प्रो. रबिन्द्र कुमार सिंह को नया विभाग अध्यक्ष बनाया गया है। जिन्हें पदभार ग्रहण करने के पश्चात एबीवीपी छपरा नगर कार्यकारिणी सदस्य छात्रों ने रसायन शास्त्र विभाग के अमित सिंह के द्वारा अंगवस्त्र एवं स्वामी विवेकानंद का तैल चित्र भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। वहीं वाणिज्य विभाग के नए विभागाध्यक्ष हरेन्द्र प्रसाद सिंह को बनाए जाने एवं पदभार ग्रहण करने के पश्चात विष्णु शरण तिवारी एसएफएस विश्विद्यालय संयोजक छात्र वाणिज्य विभाग के द्वारा अंगवस्त्र एवं स्वामी विवेकानंद की तैलचित्र भेंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर रजनीकांत सिंह जिला संयोजक, अमित कुमार सिंह,क्षसन्नी सिंह एसएफडी प्रमुख छपरा, रिसर्च स्कॉलर, अभिषेक चन्द्र उपाध्याय, छात्र रौशन कुमार, छात्र रसायन शास्त्र विभाग सोनू कुमार सिंह, भरत भूषण, मुन्ना कुमार पंडित आदि प्रमुख थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा