राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शराब के नशे में धुत हो शोर-शराबा कर रहे अधेड़ को सहाजितपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मढुका पासी टोला का है। गिरफ़्तार व्यक्ति मढुका निवासी 40 वर्षीय बीरेन्द्र राम बताए जाते है। एएसआई अवधेश कुमार मंडल के स्वलिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमें बताया गया है कि सूचना मिली कि मढुका पासी टोला में नशे में धुत हो कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए सूचना सत्यापन हेतु पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुँचा तो पुलिस वाहन को देख कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे।जहाँ से एक व्यक्ति बीरेन्द्र राम को बल के सहयोग से गिरफ़्तार कर लिया गया।जिसकी मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि की गई।जिसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा