संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर पूजा समिति इस बार नवरात्रि में श्रद्धालु भक्तो को पूजा पंडाल के रूप में त्रिपुरा के प्रसिद्ध माँ कल्याणी मंदिर के प्रतिरूप का दर्शन कराएगी।जिसके लिये तैयारी जोर- शोर से चल रही है। 50 फुट लंबा पंडाल निर्माण को लेकर डेढ़ दर्जन कारीगर बिगत एक पखवाड़े से रात- दिन एक कर मंदिर को मूर्त रूप देने में तन्मयता के साथ जुटे हुए है।बिगत 49 वर्षो से पूजा समिति द्वारा मुख्यबाजर स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में धूम-धाम से दुर्गापूजा मनाया जाता रहा है। जहाँ हर वर्ष क्षेत्रवासियों के दर्शनार्थ अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलो का पूजा पंडाल के रूप में मूर्त रूप देकर समिति द्वारा अपनी एक अलग पहचान स्थापित की जाती है।पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया की लगभग पांच लाख रुपये की लागत से बन रहे पंडाल अपने आप में काफी अनूठा एवं मनोरम होगा।जिसमें मुख्यद्वार के अलावे अन्य द्वार भी बनाये जा रहे है। ताकि श्रद्धालु भक्तो को माता के दर्शन हेतु प्रवेश और निकास के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। वही पंडाल की सजावट को लेकर कोलकाता से विशेष प्रकार के बल्ब मंगाई गई है। जिसके दूधिया प्रकाश से अनुपम छटा देखने को मिलेगी। इधर माँ दुर्गा की 15 फीट ऊँची प्रतिमा के अलावे माँ शारदे, विघ्न बिनाशक गणेश, कार्तिकेय आदि की प्रतिमा निर्माण को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके लिये मूर्तिकार तन-मन से लगे है। समिति सदस्यों ने बताया की वाराणसी से पधारे आचार्यो की देख रेख में पूजा सम्पन्न कराई जाएगी। मालूम हो कि पूजा स्थल सहित मुख्य बाजार में सप्तमी से दशमी तक मेले का भी आयोजन होता है। जहाँ पंडाल की कारीगरी और मूर्ति की सजावट को देखने के लिये बनियापुर के अलावे के अन्य प्रखंडो से भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुँचते है।बनियापुर पूजा समिति में छः सौ से अधिक सदस्य है। मूर्ति की सजावट,साफ सफाई,लाईट, झालर आदि की माकूल व्यवस्था में स्थानीय मुखिया सह सदस्य नागेन्द्र प्रसाद,बिपुल तिवारी, संतोष रस्तोगी, पिंटू रस्तोगी, सुरेश तिवारी, आचार्य चंद्रभूषण पांडेय सहित सभी सक्रीय सदस्य तन- मन- धन से जुटे है।
दुर्गापूजा में सांस्कृतक कार्यक्रमो की रहेगी धूम
दुर्गापूजा के अवसर पर पूजा समिति द्वारा भक्तजनो के मनोरंजन के लिये प्रतिवर्ष प्रखंड मुख्यालय के क्रीड़ा मैदान में सांस्कृतक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है।जिसमे भोजपुरी जगत के चर्चित और नामचीन कलाकार को बुलाया जाता है।इस बार भी श्रद्धालु भक्तो के मनोरंजन को लेकर भरपूर व्यवस्था की गई।मालूम हो कि सांस्कृतक कार्यक्रम में प्रखंड मुख्यालय के अलावे आस-पास के क्षेत्र के हजारों लोग जागरण कार्यक्रम में शिरकत कर रातभर जमकर लुत्फ उठाते है।जिसका लोगो को सालभर तक बेसब्री से इंतजार रहता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा