राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी, सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में आयोजित स्मार्ट प्री-पेड मीटर से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एन.बी.पी.डी.सी.एल के अभियंताओं के द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कल से छपरा के शहरी क्षे़त्रों में चालीस हजार उपभोक्ताओं के यहाँ स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाना शुरु हो जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसे भी हम मोबाईल की तरह रिचार्ज कर पाऐंगे और हमें कहीं बाहर बिधुत विपत्र जमा करने जाना नहीं पडे़गा। मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता द्वारा अपना रोज का विधुत खपत, बिहार विजली स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से देखा जा सकता है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आपका बॉलेंस खत्म होने के पहले यह ऐप आपकों आपके बॉलेंस की जानकारी देता रहेगा। अगर किसी करणवश आपकों रिचार्ज करने में लेट हो रहा है तो भी बॉलेंस खत्म होने के पाँच दिन के बाद आपका विधुत कटेगा। लंबित भुगतान के कारण आपका विधुत कनेक्षन 10 बजें सुबह से 1 बजे के बीच ही काटा जाएगा तथा आपके रिचार्ज करते ही स्वतः विधुत कनेक्ट हो जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगते समय आप विधुत विभाग के प्रतिनिधि को अपना मोबाईल नम्बर और ई-मेल आई अवष्यक दे ताकि अन्य बातों की जानकारी आपतक सुविधा से पहूंच सके। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दो वर्ष के अंदर ही पूरे सारण जिला में स्मार्ट प्री-पेड मीटर विभाग द्वारा लगवा दिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ विधुत विभाग, पटना एवं सारण के अभियंता एवं विधुत विभाग के कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा