बनियापुर के 25 पंचायतों में आज से पंचायतवार बने नये राशन कार्ड का होगा वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। अनुमंडल पदाधिकारी सदर के निर्देशानुसार बनियापुर के कुल 25 पंचायतों में 27 जुन शनिवार से पंचायतवार बने नये राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुदामा प्रसाद सिंह के द्वारा दी गई।बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि वितरण कार्य को सफल और पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने के लिये पंचायत स्तर पर मुक्कमल व्यवस्था की गई है।जिसके अंतर्गत सभी पंचायतों में पंचायत स्तरीय कर्मियों के साथ-साथ पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों की प्रतिनियक्ति की गई है।जहाँ किसी भी प्रकार की गड़बड़ी अथवा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।इस दौरान बीडीओ श्री सिंह ने कार्यालय आदेश निर्गत करते हुए सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को निदेश दिया है कि प्राप्त राशन कार्ड को एक पंजी में संधारित करते हुए व्यक्ति की पहचान कर राशन कार्ड वास्तविक कार्डधारी को हस्तगत कराते हुए उसकी प्राप्ति पंजी को संधारित कर दैनिक वितरण प्रतिवेदन से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएंगे।साथ ही प्रति कार्डधारक से 02 रुपये प्रति कार्ड वसूल करने का भी निदेश दिया गया है।कार्यालय आदेश की प्रतिलिपि जिला पदधिकारी,एसडीओ तथा सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं पदाधिकारियों को भी भेजी गई है।मालूम हो कि नए राशन कार्ड प्राप्त करने को लेकर कार्डधारी काफी दिनों से प्रतीक्षारत थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा