नगरा में पंचायत समिति की बैठक में 1.20 करोड़ की योजनाओं का हुआ चयन, अनुपस्थित रहने पर दो पदाधिकारी पर शोकॉज
छपरा(सारण)। जिले के नगरा प्रखंड में 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत योजनाओं के चयन को लेकर पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख मालती देवी की अध्यक्षता में सभागार में की गई। जिसमें प्रखंड के सभी पंचायतों में चोजनाओं के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक के दौरान ही प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों ने करीब एक करोड़ 20 लाख के योजनाओं को चयन किया। साथ ही पूर्व के योजनाओं को भी सम्पुष्टि किया गया। बैठक में कोरेयां पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादय ने बाल विकास परियोजना कार्यालय को प्राईवेट भवन में चलाने पर आपत्ति जताते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित भवन में ही संचालित करने की मांग किया। जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को समर्थन करते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित भवन में हीं स्थानांतरित करते हुए संचालित करने की मांग किया है। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों पर जनप्रतिनिधियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज किया है। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पखंड पशुपालन पदाधिकारी एवं श्रम पवर्तन पदाधिकारी पर शोकॉज किया है। इस मौके पर प्रखंड उपप्रमुख अखिलेश्वर सिंह, प्रखंड विकास पदारधिकारी श्रीनिवास, अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद, सीडीपीओ, जेई मनरेगा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार, गोखुल राम, सुशीला देवी, सुनिल मांझी, शारदा देवी, मालती देवी सहित सभी पंचायत के मुखिया उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा