मशरक पुलिस ने ली आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। पुलिस ने शुक्रवार को थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ ली। मालूम हो कि राज्य सरकार के आदेश के आलोक में सारण पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने- अपने थाना में तैनात पुलिस -पदाधिकारियों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलाने आदेश दिया था।आदेश के आलोक में मशरक थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक बालेश्वर राय ने थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,दारोगा राम अशीष प्रसाद,बबन तिवारी,भवेश कुमार, संजीव कुमार,संदीप कुमार,रवि किशन कुमार, कृष्णा दुबे जमादार श्याम बिहारी पांडेय, हरेंद्र कुमार समेत थाना स्तर के पुलिस पदाधिकारी,महिला कांस्टेबल और चौकीदार को शपथ दिलायी कि वे आजीवन शराब का सेवन नहीं करेंगे। मै अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होंगे। शराबबंदी को लागू करने लिए विधि-सम्मत कार्रवाई अपेक्षित करेंगे। शराब से सबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई का भागीदार होंगे। साथ ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी है इसे हर हाल में सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य है।वही शराब के मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करना हमारा उद्देश्य है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी