शराब बेचने का विरोध करने पर छुट्टी में गांव आये फौजी को किया घायल,सदर रेफर
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में गुरुवार की देर शाम अवैध ढंग से शराब बेचने का विरोध करने पर गांव में छुट्टी पर आये फौज के जवान से शराब बेचने वालों ने जमकर मारपीट की जिसमें फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। फौज के जवान को घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान त्रिभुवन तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार तिवारी के रूप में हुई।मामले में फौज के जवान अमित कुमार तिवारी ने बताया कि वे अपने दादी के श्राद्ध में शामिल होने छुट्टी लेकर गांव आये थे और वे आर्मी में सिपाही पद पर कार्यरत हैं इसी महीने के अंतिम तारीख को ड्यूटी पर कोलकता जाना है। गांव में अवैध शराब की ब्रिकी से माहौल गंदा हो रहा था जिससे अवैध शराब बेचने वाले को बोला कि शराब बेचना बंद कर दो इसी बात के विरोध में मारपीट हो गई जिसमें वे घायल हो गए।फौजी ने बताया कि शराब बेचने वाले कुछ ही दिनों पहले शराब बेचने में जेल गये थे फिर भी गांव में अवैध शराब खुलेआम बेचकर गांव का माहौल गंदा कर रहे हैं। मामले में पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने मारपीट में फौजी का सर गंभीर रूप से फटा देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।वही फौजी ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें बीरबल प्रसाद,प्रदीप कुमार, कामेश्वर प्रसाद को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण