कलियुगी पिता ने अपनी ही पुत्री को चाकू से गोंद कर कि हत्या
- हत्या करने के बाद सनकी पिता फरार हो गया।
- पुत्री के साथ नाजायज संबंध बनाने का पिता कर रहा था प्रयास
- पुलिस मृतका की मां व दादा दादी को थाना लाकर कर रही है पूछताछ।
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
फुलवरिया (गोपालगंज)- थाने के श्रीपुर ओपी अंतर्गत बथुआ बाजार धनिचक मोहल्ला में गुरुवार की अहले सुबह एक पिता ने अपने ही पुत्री को चाकू से गोंद कर मौत के घाट उतार दिया। साथ ही घटना का अंजाम देने के बाद हत्यारा पिता फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार फुलवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिए। वही इस हृदय विदारक घटना देखकर लोग दंग में पड़ गए। मृतका पूजा कुमारी 18 वर्ष थी जो संतोष गुप्ता की पुत्री थी। पूजा कुमारी की शादी आगामी 28 जून को गोपालपुर थाना क्षेत्र के दुबेखरेयां गांव में होनी थी। शादी के पहले ही हत्यारा पिता ने पूजा कुमारी को मौत के घाट उतार दिया।
स्थानीय थाना परिसर में पुलिस द्वारा लाए गए दादा दादी व मां के द्वारा किए गए खुलासे से मानवता शर्मसार हो गई। मृतका की मां दुर्गावती देवी दादी कुंती देवी व दादा भगवान जी प्रसाद ने बताया कि संतोष प्रसाद अपनी ही पुत्री पूजा से शादी करना चाह रहा था। साथ ही जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास भी कर रहा था। जिसका विरोध पूजा लगातार करते रहती थी। विगत 1 वर्ष पूर्व भी उसने अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ किया था। जिसकी लिखित शिकायत पूजा कुमारी ने अपने दादा दादी व मां के साथ थाना आकर पुलिस को किया था। इधर शादी तय होने के 20 दिनों पूर्व से ही उसने पूजा के साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया । जिसको लेकर पूजा ने उसके ऊपर जूता फेंका था। उक्त अश्लील हरकत का दादा दादी व मां भी विरोध करते रहे। जिसके चलते संतोष द्वारा उनकी भी पिटाई की जाती थी। वृद्ध एवं असहाय होने के चलते उनका कुछ भी नहीं चल रहा था । पूजा का हत्यारा पिता संतोष लोगों को विदेश भेजने का काम करता था। जिससे उसके पास काफी पैसे आ जाते थे। उन पैसों के जरिए वह अय्यासी करता था। घर आते ही अपनी पुत्री पूजा का तलाश करने लगता था। साथ ही परिजनों के सामने उससे अश्लील हरकत करना शुरु कर देता था। फिलहाल इन सारे बिंदुओं पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है । ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है। साथ ही हत्यारा पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वह शीघ्र ही जेल की सलाखों में होगा।


More Stories
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या
सारण के जलालपुर में डबल मर्डर, रोड के किनारे फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस
मांझी पुलिस ने बरामद किया अंग्रेजी शराब