कृषि विभाग के बागवानी मिशन के कार्यो की डीएओ ने की समीक्षा, विभागीय लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश
छपरा(सारण)। कृषि विभाग के बागवानी मिशन अंतर्गत संचालित किये जा रहे योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल की अध्यक्षता में बाजार समिति स्थित किसान भवन के सभागार में की गई। जिसमें उन्होंने सभी कर्मियों को लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं को पूरा करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। वहीं सघन बागवानी आम, टीश्यू कल्चर केला, पपीता की खेती के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्य के आलोक में अभी तक किये कार्यो की समीक्षा करते हुए वर्ष 2020-21 का पूरा करने का निर्देश दिया है। वहीं जिला उद्यान पदाधिकारी राजू राउत ने मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए हर हाल में लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है। डीएचओ ने जिले के सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी को सभी योजनाओं में पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर किसानों का चयन करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर सभी कृषि कर्मी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा