राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। आगामी 24 अक्टूबर को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन पंचायत समिति कक्ष में बनाये गए नामांकन काउंटर पर बुधवार को विभिन्न पंचायतों से 24 अभ्यर्थियों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तरैया की निर्वतमान प्रखंड प्रमुख भारती देवी ने तरैया से बीडीसी पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल की। नामांकन के बाद निवर्तमान प्रमुख भारती देवी ने कहा कि लोगों के भरपूर प्यार और समर्थन के बदौलत ही प्रमुख बनी और पूरे पांच साल तक गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती रही। इस बार पुनः जनता का भरपूर प्यार और स्नेह मिल रहा है, मेरी जीत निश्चित है। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता के सहयोग से फिर एक बार प्रमुख बनूँगी। भागवतपुर पंचायत से बीडीसी पद के लिए उमाशंकर राय की पत्नी गुड़िया देवी, पोखरेड़ा से छठिलाल साह, माधोपुर से जितेश कुमार सिंह समेत विभिन्न पंचायतों से 24 उम्मीदवारों ने पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वहीं तरैया पंचायत के वार्ड संख्या 5 से लालबाबू सहनी की पत्नी आरती देवी, पचभिण्डा पंचायत के वार्ड संख्या 1 से राजेंद्र साह की पत्नी लालमुन्नी देवी समेत विभिन्न पंचायतों से 32 पुरूष तथा 35 महिला समेत कुल 67 उम्मीदवारों ने वार्ड सदस्य पद के लिए तथा 24 पुरूष और 25 महिला समेत कुल 49 पंच पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशी जल्दी नामांकन कराकर घर जाने के लिए बेचैन थे तो नामांकन काउंटर पर तैनात कर्मी भी संध्या चार बजने का इंतजार कर रहे थे कि नामांकन का फाइनल रिपोर्ट जमा किया जाए।




More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी