राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। पानापुर थाना क्षेत्र के उभवां सारंगपुर गांव के समीप दोस्त से मिलकर वापस घर लौटने के दौरान एक युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र 161 गांव निवासी चंदन कुमार सिंह द्वारा रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के दौरान पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष घायल युवक ने अपना फर्डब्यान दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि अपने दोस्त से मिलकर वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते मे उभवां सारंगपुर स्कूल के समीप 10 से 12 व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और मेरे बाइक में धक्का मारकर नीचे गिरा दिए। उसके बाद धनंजय सिंह, अवनीश कुमार, रवि रंजन, धीरज कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, गणेश सिंह ओमप्रकाश सिंह समेत 8 से 10 अज्ञात व्यक्ति मुझे मारपीट कर घायल कर दिए। उसी दौरान धनंजय सिंह पिस्टल निकालकर मेरे सिर पर सटा दिए तथा अन्य लोग मुझे मारपीट कर घायल कर दिए। मारपीट के क्रम में गले से सोने की चेन छीन लिए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मुझे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस मामले में फर्डब्यान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी