राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। नेहरू युवा केन्द्र छपरा के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड में एक से 31 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में परसा में भी विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिनमें परसा उच्च विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परसा, परसा बाजार, सैदपुर समेत दर्जनों स्थान सामिल थे। वहीं परसा हाई स्कूल में स्थानीय लोगों के सहयोग स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय की परिसर को साफ सफ्लाई किया गया और उपस्थित विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता का संकल्प दिलाते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदोरिया ने सभी युवाओं को स्वच्छता के प्रति सजग रहने को कहा। साथ ही अपने आसपास को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बाते कही। इस मौके पर नारायण यादव, शिक्षक अनीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा