राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। शक्ति एवं उपासना के प्रतीक मां दुर्गा की कलश स्थापना को लेकर ग्रामीण विकास समिति चंदउपुर के तत्वावधान में बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में पीताम्बर वस्त्र धारण किये हुए 11 कन्यायों को मां नव दुर्गा का स्वरूप दिया गया। जिसकी भव्यता व सुंदरता देखते ही बन रही थी। कलश यात्रा का शुभारम्भ पंडित अमित मिश्रा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। इस पूजा अर्चना में मुख्य रूप से धनंजय सिंह एवं सुषमा देवी शामिल थी। उक्त धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या महिला-पुरुष समेत युवा-युवती शामिल थे। वहीं समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया कि प्रति साल की तरह इस बार भी आगामी 22 अक्टूबर को ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों के मनोरंजन के लिए ब्यास सुदर्शन एवं सुरेश तिवारी का दुगोला कार्यक्रम रखा गया है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा