अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)| गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को चलाने तथा उनका सही क्रियान्वयन करने के लिए महाराजगंज सांसद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर शुभकामना संदेश दिया है। उन्होंने अपने मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रवलिया,मांझी विधान सभा , मतदान केंद्र संख्या 208 से प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश दिया है। उन्होंने खुद जलालपुर स्थित पोस्टआफिस पहुंचकर वहां स्थित लेटरबाक्स मे पी एम के नाम पत्र पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि हर मतदान केन्द्र से इस तरह का पत्र आम लोगो के द्वारा पोस्ट किया जा रहा है। उन्होंने अपने लिखे पत्र में कहा है कि आप दीर्घायु हो आप यशस्वी हों, इसी तरह आप भारत का नाम रौशन करते रहे। गरीबों का कल्याण करते रहें|उन्होंने कहा है कि आपने गरीबों के लिए जो योजनाएं चलाई हैं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल ज्योति योजना, कोरो ना महामारी के समय 80 करोड़ जरूरतमंद जनता के लिए मुफ्त राशन, उनके खातों में पैसा भेजना, वरिष्ठ नागरिकों विधवाओं और दिव्यांगों को आर्थिक सहायता देना, ऐसी कई कल्याणकारी योजनाएं शामिल है। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है। दुनिया ने भारत की ताकत को देखा है कि किस तरह से संकट काल में भारत ने अपने नागरिकों के लिए बेहतर प्रबंधन किया है। उन्होने प्रधानमंत्री जी को बधाई देते हुए कहा है कि आपने दुनिया में भारत को मजबूती से उँचा उठाया है। इसी तरफ से भारत का नाम रोशन करते रहे। देश में कल्याणकारी योजनाओं को और मजबूती से लागू करें। आप दीर्घायु हो, आप स्वस्थ रहे |देश का नेतृत्व करते हुए भारत को दुनियां का शक्तिशाली देश बनाएं। मौके पर प्रमोद सीग्रीवाल, उमेश तिवारी, नीलेश सिंह, अनिल सिंह, पंकज सिंह, नीतीश पांडेय, सहित क ई अन्य भी थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा