नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। बेटियां अगर जग जाये तो देश बदलता चला जायेगा इस बात को चरितार्थ कर रही है मैमून निशा जो ग्रामीण परिवेश में रहकर बीपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफल हुई इनके सफल होने से गांव की अन्य लड़कियों में भी हौसला की अफजाई हो रही है आस पड़ोस की सभी पढ़ने वाली लड़कियों ने बताया कि दीदी मैमून निशा ने हमलोगों की आत्मविश्वाश को बढ़ाया है। प्रखण्ड क्षेत्र के प्रतापपुर पंचायत के जलालपट्टी टोले गांव निवासी शमशाद आलम की पुत्री मैमून निशा ने बीपीएससी में 421 वां रैंक लेकर सफल हुई इनके सफलता की खबर गांव को जैसे ही मिली गांव की सभी घर मे जश्न का माहौल बन गया हर लोग बधाई देने उसके घर पहुंच रहे थे एक अल्पसंख्यक वर्ग से आने वाली यह लड़की पढ़ने में बचपन से ही तेज थी इसी बात को देखते माता पिता इसके पढ़ाई पूरी ताकत लगा दी स्नातक वाई एन कॉलेज दिघवारा से करने के बाद बी पी एस सी की तैयारी करने लगी और पहली ही प्रयास में नगरपालिका पदाधिकारी पद के लिए चयन हो गया पिता शमशाद आलम की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है इसके वावजूद अपने बेटी के पढ़ने के लगन के आगे अपनी आर्थिक तंगी को आड़े आने नही दिया स्थानीय पंचायत के मुखिया आशा देवी ने बीपीएससी में सफल अभ्यर्थी के घर पहुंच बुके देकर सम्मानित की और आगे कहा कि पंचायत के हर लड़कियों की प्रेरणा की स्रोत बनेगी मैमून निशा


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा