राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के उजरी सेंदुआरी गांव में सिरफिरे पति ने फंसुली से गला काट पत्नी को मार डाला। मृतका नशेड़ी ट्रक ड्राइवर की 30 वर्षीया पत्नी बताई जाती है। घटना को अंजाम देने के बाद पति घर से फरार हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पहले पत्नी के कटे सिर की खोज की तो वह चौकी के नीचे से बरामद हुआ जिसके बाद उक्त महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने फरार हत्यारे पति के सम्बंध में पता लगाया और घर से मसहा जाने के दौरान उसे मढ़ौरा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करा लिया। इस मामले में मृतका के ससुर सकल राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा