संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बनियापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम एवं थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा की सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप इस बार पूजा समितियों को पूजा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।पंडाल परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य होगा एवं समितियों द्वारा सैनिटाइजर की भी व्यवस्था करनी होगी। साथ ही पूजा के दौरान डीजे और जुलूस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। जबकि ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिये भी अनमंडलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। अनुमति के उपरांत भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग सुबह 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वाले समितियों पर कड़ी कारवाई करने की बात बताई गई। पंडाल परिसर के आसपास में धारा-144 लागू की गई है। जिस वजह से भीड़-भाड़ लगाने पर प्रतिबंध रहेगा।थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्त्वों को बख्शा नही जाएगा।मौके पर मुखिया नागेन्द्र प्रसाद,शहाबुदीन मंसूरी, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, श्रवण महतों, रवींद्र राम, राकेश राम, लालबिहारी चौरसिया, नंदकिशोर यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी