संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को श्रद्धालु भक्तों द्वारा श्रद्धा- भक्ति के साथ माता के दूसरे स्वरूप माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना की गई। मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में प्रातःकाल की आरती और पूजन में भाग लेने के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ जुटी। आचार्यो की देख-रेख में चल रही नवरात्र पूजा में अनवरत दुर्गा सप्तसती की सस्वर पाठ की जा रही है।जो भक्तो के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इधर पूजा समिति के सदस्य पिंटू रस्तोगी, बिपुल तिवारी, रामायण सिंह, बृजबिहारी मिश्रा सहित सभी सदस्य माता के दर्शन को, आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी न, हो को ध्यान में रख पूरी मुस्तैदी के साथ पूजा स्थल पर सक्रीय है। साथ ही मंदिर परिसर में साफ- सफाई, लाइट साउंड आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। इधर पूजा पंडाल और माँ दुर्गा की भब्य प्रतिमा के साथ-साथ माता लक्ष्मी,माँ सरस्वती, विघ्न विनाशक गणेश, कार्तिकेय एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में कारीगर एवं मूर्तिकार पूरी तन्मयता से जुटे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी