राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखंड के मीरपुर जुआरा पश्चिमी के 103 वर्षीय वयोवृद्ध पूण्यदेव सिंह ने इस उम्र के अंतिम पड़ाव में मताधिकार का प्रयोग करने से नहीं चुके। भी मत मताधिकार का प्रयोग किया। उम्र के इस पड़ाव में पहुंचने के बाद भी उन्होंने ना सिर्फ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की बल्कि मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए अपने पौत्र के कांधे पर चढ़कर एक किमी की दूरी भी तय की। उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 190 पर अपने परिजनों के सहयोग से वोट डाला। वह चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ हैं। परिजन गोद में उठाकर उन्हें मतदान केंद्र पर लेकर गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा