- दर्जनों लोग हुए वोट से वंचित
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के मीरपुर जुआरा में वोटिंग के दौरान कुछ प्रत्याशियों द्वारा बूथ पर कब्जा अवैध कब्जा जमा मनमाने ढंग से मतदान कराई गई। इसको लेकर ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों को फोन पर शिकायत भी की परंतु कोई पहल नहीं हुआ।घण्टों बाद में एसडीएम और एसडीपीओ पहुँचे।मीरपुर जुआरा वार्ड प्रत्याशी बबिता देवी और निर्मल देवी, कृष्ण कुमार सिंह जगदीश सिंह आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मीरपुर जुआरा बूथ संख्या 189,190, 191 और 192 पर उसी गाँव मुखिया प्रत्याशी पर अवैध कब्जा जमा लिया। जब हम लोग मतदान करने गए तो प्रशासन एवं वहां तैनात कर्मियों ने बताया कि आपका वोट पहले ही गिर चुका है। इसको लेकर हमने पदाधिकारियों से शिकायत भी की परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं था वही सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें मनमाने ढंग से वोटिंग की शिकायत कर्मियों से की जा रही है। मतदाता कर्मियों से वाक्य क्विक कर रहे हैं आसपास के अधिकारियों के साथ डीजीपी को भी ग्रामीणों ने सूचना दी जिसके 3 घंटे बाद एसडीएम और एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी बूथ पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। मुखिया प्रत्याशी विजय सिंह अभिषेक सिंह अशोक राय ने इनसभी बूथों पर हुए मतदान को कैंसिल करने की मांग की।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी