राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि जिला विधिक जागरुकता समिति, सारण छपरा के तत्वाधान में दिनांक 09 अक्टूबर शनिवार को 11:00 बजे पूर्वाह्न में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में Right to Information Act and on the topic to Citizens fundamental Duties विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन सारण एकेडमी प्लस टू कॉलेज, सारण, छपरा में किया गया है। वहीं 10 अक्टूबर रविवार को 11:00 बजे पूर्वाह्न में Mentally ill and Mentally Disabled Persons Scheme-2015 vkSj Mentally ill Prisoners Health Check up हेतु एक शिविर का आयोजन मंडल कारा छपरा में किया गया है। जबकि 11 अक्टूबर को 11:00 बजे पूर्वाह्न बच्चियों हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन बालिका उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, सारण, छपरा में किया गया है और इस शिविरों के सफल संचालन के लिए पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वंयसेवक, जिला विधिक स्वंय सेवक जिला विधिक सेवा धिकार,सारण की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण