राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। प्रखण्ड के पंचपतिया पंचायत में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान शुक्रवार को वोटिंग समाप्ति के समय दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने काफी समझाने की कोशिश की परंतु दोनों पक्ष शांत होने को तैयार नहीं थे। धीरे-धीरे भीड़ एकत्रित हो गई और मारपीट विकराल स्वरूप ले लिया। मारपीट के क्रम में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग जख्मी हो गए।लोगों का उग्र रूप देखकर पुलिस ने झड़प को शांत करने के उद्देश से हवाई फायरिंग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर शाम करीब 5:00 बजे के लगभग अभी कुछ लोग वोटिंग के लिए बाकी ही थे तब ही दो मुखिया प्रत्याशी आपस में उलझ गए साथ ही उनके समर्थक एक दूसरे को मारने लगे जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया साथ ही 1 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ।गड़खा सीएचसी में इलाज हुआ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा