राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश अनुसार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि विशेश्वर दयाल महिला मेमोरियल कॉलेज छपरा का तदर्थ समिति का गठन किया गया है। जिसमें महाविद्यालय के प्रिंसिपल को सदस्य बनाया गया है। प्रदीप कुमार सिंह को जो पीसी विज्ञान महाविद्यालय के प्राध्यापक हैं, यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव बनाया गया है। एसडीओ सदर छपरा को गवर्नमेंट रिप्रेजेंटेटिव बनाया गया है। प्रभात कुमार सिंह को जो डोनर मेंबर हैं उन्हें महाविद्यालय का सचिव बनाया गया है। छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता को पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव के माध्यम से कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। नरेश कुमार सिंह को टीचर रिप्रेजेंटेटिव बनाया गया है। डॉ ललन प्रसाद यादव को एजुकेशनल मेंबर बनाया गया है। कमेटी के घोषणा होने के बाद महाविद्यालय के सचिव प्रभात कुमार सिंह महाविद्यालय में पहुंचकर महाविद्यालय के कुलदेवता पर माल्यार्पण किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को राज्य के अग्रणी महाविद्यालय में शुमार किया जाएगा। शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। कॉमर्स संकाय एवं साइंस संकाय में भी पढ़ाई हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे ।स्वागत करने वाले में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्र नेता कुणाल सिंह ने इस अवसर पर कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए छात्राओं के लिए दो ही महाविद्यालय छपरा में हैं। दोनों ही महाविद्यालय को और मजबूत करने की आवश्यकता है। बिल्डिंग बने, नियमित वर्ग संचालन हो, खेलकूद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी महाविद्यालय में प्रारंभ किया जाए। मुझे उम्मीद है कि वर्तमान कमेटी इन सब चीजों पर खरा उतरेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा