राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (संजय कुमार पांडेय)। रविवार को जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयं सेवकों ने छपरा के राजेन्द्र सरोवर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें जेपीएम महाविद्यालय की राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता ममता कुमारी, जेपीएम की स्वयंसेविका अनामिका, राजेंद्र महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डा अनुपम कुमार सिंह, डॉ रमेश कुमार, प्रिंस कुमार, पूर्व समन्वयक डॉ वीवी त्रिपाठी, डॉ प्रवीन कुमार पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी के आर महाविद्यालय गोपालगंज, राजीव कुमार उपाध्यक्ष, महावीर प्रसाद, अंशू गोस्वामी, समीक्षा पांडेय, गौरव गोस्वामी आदि ने राजेंद्र सरोवर पर सफाई का कार्य किया। कुलपति ने कहा कि ये हम लोगों का तीसरा दिन है और काफी लोगों मे जागरूकता अभियान के प्रति उत्साह है। जयप्रकाश विश्विद्यालय की तरफ से डस्टबीन को सरोवर के किनारे लगाया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि यह कार्य बराबर चलता रहेगा और हम सब 24 अक्टूबर को पुनः स्वच्छता अभियान चलाकर सरोवर की सफाई करेंगे। इसी क्रम में राजेंद्र महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अनुपम कुमार सिंह ने सेहत केन्द्र की ओर से मेमेन्टो देकर कुलपति प्रोफेसर फारूक अली और समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर हरिश्चंद को सम्मानित किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी