राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पंचायती राज व्यवस्था के तहत चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार अपना जनसंपर्क अभियान काफी तीव्र गति से चला रहे हैं। गौरतलब है कि नगरा प्रखंड में 10 पंचायत एवं एक जिला परिषद का चुनाव होना है। इसके तहत नामांकन की तिथि की घोषणा एवं मतदान तिथि की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व में ही कर दिया गया है। जैसे-जैसे नामांकन की तिथियां नजदीक आ रही है चुनाव लड़ने का मूड बना लिए उम्मीदवार अपना-अपना जनसंपर्क काफी तेज कर दिए हैं। इसके तहत वार्ड से लेकर जिला परिषद के उम्मीदवार तक घर घर जा कर सम्पर्क कर है तथा मतदाताओ को अपने पक्ष में मतदान के लिए अनुनय विनय कर रहे हैं। रविवार के दिन खैरा पंचायत के खैरा गांव में जिला परिषद के भावी उम्मीदवार अनिता नवीन के प्रतिनिधि अभय कुमार नवीन के द्वारा घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी