पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के दुमदुमा गांव निवासी आंख से अंधे युवक की गोपालगंज जिले के सिधवलिया और शेर स्टेशन के पास शनिवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक अपना भरण-पोषण के लिए भीख मांग कर गुजारा करता था। युवक दुमदुमा गांव निवासी स्व गरीबा मांझी का 30 वर्षीय पुत्र चतुरी मांझी हैं। रविवार को घटना की सूचना जीआरपी इंचार्ज मशरक संजय कुमार के द्वारा परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही आस पास के परिजन शव को लाने गोपालगंज चले गए। मामले में गांव के लोगों ने बताया कि मृतक चतुरी मांझी बेहद ही गरीब परिवार से था और दोनों आंखों से अंधा था उसके माता पिता की पहले ही मौत हो गई वही उसकी दो बहनों की शादी हो गई है जिसमें एक की मौत हो गई है वही दूसरी बहन गुजरात में हैं। वह गांव में और आसपास से घूम घूम कर भीख मांग अपना गुजारा करता था और छपरा मशरक थावे रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में भी वही भीख मांग गुजारा करता था शनिवार को वह गोपालगंज जिले के सिधवलिया और शेर स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गोपालगंज से जाने के दौरान ही मौत हो गई। मृतक के पाकेट में मिलें कागजात से पहचान कर रेल पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी