पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के दुमदुमा गांव निवासी आंख से अंधे युवक की गोपालगंज जिले के सिधवलिया और शेर स्टेशन के पास शनिवार को ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक अपना भरण-पोषण के लिए भीख मांग कर गुजारा करता था। युवक दुमदुमा गांव निवासी स्व गरीबा मांझी का 30 वर्षीय पुत्र चतुरी मांझी हैं। रविवार को घटना की सूचना जीआरपी इंचार्ज मशरक संजय कुमार के द्वारा परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही आस पास के परिजन शव को लाने गोपालगंज चले गए। मामले में गांव के लोगों ने बताया कि मृतक चतुरी मांझी बेहद ही गरीब परिवार से था और दोनों आंखों से अंधा था उसके माता पिता की पहले ही मौत हो गई वही उसकी दो बहनों की शादी हो गई है जिसमें एक की मौत हो गई है वही दूसरी बहन गुजरात में हैं। वह गांव में और आसपास से घूम घूम कर भीख मांग अपना गुजारा करता था और छपरा मशरक थावे रेलखंड पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में भी वही भीख मांग गुजारा करता था शनिवार को वह गोपालगंज जिले के सिधवलिया और शेर स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए गोपालगंज से जाने के दौरान ही मौत हो गई। मृतक के पाकेट में मिलें कागजात से पहचान कर रेल पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा