पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सेविकाओं द्वारा क्षेत्र के नए गर्भवती महिलाओं को पोषण व टीकाकरण सम्बंधित जानकारी देते हुए गोदभराई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र में उपस्थित महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य के लिए सन्तुलित खान पान व टीकाकरण की विशेष जानकारी दी गई। जानकारी हो कि महिलाओं को गर्भावस्था के समय बेहतर खानपान और टीकाकरण सम्बंधित जानकारी देने के लिए प्रत्येक महीने को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म का आयोजन किया जाता है जिसमें 7 से 9 महीने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कर उन्हें सेविकाओं द्वारा आवश्यक जानकारी दी जाती है। सीडीपीओ शशी कुमारी ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में गोदभराई दिवस का आयोजन कर सेविकाओं द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं को उनके खान पान की जानकारी दी गयी। उन्हें पौष्टिक आहार व उससे होने वाले शिशु के स्वास्थ्य पर होने वाला प्रभाव की भी जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं की आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा होना जरुरी होता है। इसलिए आईसीडीएस द्वारा प्रतिमाह आंगनवाड़ी केंद्रों पर गोदभराई दिवस का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं को आहार में विविधिता लाने की सलाह दी जाती है। उन्हें हरी साग-सब्जी, सतरंगी फल, दाल, सूखे मेवे एवं दूध का सेवन विभिन्न पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए जरुरी बताया जाता है। इसके अलावा केंद्र में सभी गर्भवती महिलाओं को मातृ पोषण एवं गर्भ में पल रहे शिशु के पोषण सुदृढ करने के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं से मिलने वाले लाभों की भी जानकारी दी जाती है जिससे कि वे समय पर इसका लाभ उठा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा