संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर पुलिस ने शराब की चार भट्टियों को ध्वस्त करते हुए लगभग 70 लीटर निर्मित महुआ शराब को बरामद किया है। वहीं लगभग 1000 लीटर शराब बनाने के लिए रखे गए कच्चे सामग्री को नष्ट कर दिया है। पुलिस ने शराब बनाने में प्रयुक्त समनो को भी नष्ट किया है। करोबाड़ी कच्चे सामग्री के साथ साथ अर्धनिर्मित शराब को बगल के ही पानी लगे धान की खेतों व गड्ढे की पानी में छुपा कर रखे थे। जिसको पुलिस बल की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि एक भी कारोबाड़ी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है। पुलिस की आने की भनक मिलते ही सभी कारोबाड़ी भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के पासी टोला में एक दर्जन से अधिक लोग शराब बनाने व बेचने के कारोबाड़ में लिप्त है। सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। जहां काफी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री व अर्द्धनिर्मित शराब पाया गया। मामले में पुलिस ने महिला पुरुष एक दर्जन शराब करोबाड़ियों को नामजद किया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जूटी है। इधर, बनियापुर पुलिस ने भी छापेमारी कर पुछरी से 25 लीटर शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा