अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के गम्हरिया कला स्थित फुटानी बाजार पर लाखों की लागत से भव्य पंडाल बन रहा है |इसकी आकृति कोरोना वायरस, वैक्सीन तथा इंजेक्शन का है। इसमें मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस आशय की जानकारी देते हुए पूजा समिति के छोटे लाल जी व शैलेश जी ने बताया कि इसका दो माह से निर्माण कार्य चल रहा है| इसके लिए ओमप्रकाश चौधरी, मांझी के नेतृत्व में दर्जनों कलाकार पंडाल निर्माण में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूजा समिति का इस तरह के पूजा पंडाल बनाने का एकमात्र उद्देश्य वैश्विक महामारी कोरोना से लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना है। अपने पंडाल के माध्यम से यह संदेश देने का हमलोगो ने प्रयास किया है कोरोना का वैक्सीन हर हाल मे सभी को लेना जरुरी है, वहीं समाजिक दूरी बनाया जाए तथा मास्क पहना जाय तो हम सब इस पर आसानी से फतह पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूजा समिति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस तरह का भव्य पंडाल का निर्माण करती है और और मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित करती है |इस वर्ष भी मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में बाहर के मूर्तिकार लगे हुए हैं |पंडाल निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम दौर में है। कलाकार रात-दिन एक किए हुए हैं। उन्होने बताया कि हमारे गांव के युवाओं और ग्रामीणों के सहयोग से इस तरह का यह कार्य संभव हो रहा है|


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन