- आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। दो साल की बच्ची के साथ सोमवार को पड़ोस के एक युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला डेरनी थाना क्षेत्र का है। युवक बच्ची को खेलाने के बहाने छत पर ले गया और दुष्कर्म किया। अबोध बच्ची अपने दरवाजे पर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाला युवक सुशील बच्ची को खेलाने का बहाना बनाकर छत पर लेकर चला गया। वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दर्द से चीखती बच्ची को वह रोने का बहाना बता उसकी मां को सौंप कर वहां से भाग निकला। लगातार रो रही बच्ची को देख मां को उसके साथ गलत होने का अंदेशा हुआ। बच्ची को परिजन निजी अस्पताल ले गए। यहां से बच्ची को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, SP संतोष कुमार ने बताया कि दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला आया है, जिसको संज्ञान में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर पाेक्सो और आईपीसी एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। वहीं, सदर अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि मेडिकल बोर्ड बनाकर कर जांच की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन