राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे प्रक्रिया के तहत सोमवार को नाम वापसी का काम पूर्ण हो गया। जबकि सिम्बल वितरण का कार्य अधूरा रह गया आज सिम्बल वितरण का काम पूर्ण हो जाएगा। नाम वापसी के बाद पंचायतों के कुल प्रत्याशी अब चुनावी मैदान में आ गए है। विभिन्न पंचायतों से मुखिया पद से कुल 23 अभ्यार्थियों द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया। जबकि सरपंच पद से चार तथा बीडीसी पद से छह अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं भटगाई और डेवढ़ी पंचायत से एक भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। जिसके बाद कुल अभ्यार्थी चुनाव मैदान है। मुखिया पद से नाम वापसी अभ्यर्थियों में डुमरी से सोनी सिंह, चंचलिया से नन्दकिशोर साह, सरेया रत्नाकार से अनिल महतो, आशा सिंह, कौलेशरी देवी, आशा देवी, सुनरी देवी, गुड़िया देवी, नारायणपुर से चिंता देवी, काशीनाथ राय, तरैया से निरा कुमारी, भागवतपुर से मुन्ना कुमार, पुष्पा कुमारी, गीता देवी, अनिता देवी, अल्का कुमारी, मोख्तार प्रसाद यादव, चैनपुर से गीता देवी, किशोरी देवी, गीता देवी, माधोपुर से मेरा देवी, लालझड़ी देवी, विनोद सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। वही सरपंच पद से डुमरी पंचायत से चम्पा देवी, वेद प्रकाश, सुस्मिता सिंह, इंदू देवी तथा बीडीसी पद से डुमरी पंचायत से मिथलेश कुमार मांझी, सरेया रत्नाकार से सबिता सुमन, सरोज कुमारी, पचभिण्डा से बबिता देवी, पोखरेड़ा से माधो कुमार, उषा देवी, ने अपना नाम वापस ले लिया। वहीं डेवढ़ी और भटगाई पंचायत से किसी भी पद से कोई भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। नाम वापसी के बाद देर संध्या तक सिम्बल वितरण का कार्य चलता रहा, इस दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जमा थी। लोग देर संध्या तक अपना चुनाव चिन्ह जानने के लिए इक्छुक थे। वही प्रत्याशियों की अत्यधिक भीड़ होने के कारण प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ तरैया कृष्ण कुमार सिंह ने चुनाव चिन्ह को अगले दिन सुबह में आवंटित करने की बात कहीं। जिसके बाद धीरे-धीरे भीड़ कम हुआ और कर्मी अपने कार्य में लगें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी