पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सीएचसी में चिकित्सकों की कमी से लगातार ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों के द्वारा लगातार ड्यूटी पर रहने से मंगलवार की शाम ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप की तबीयत बिगड़ने से अफरा तफरी मच गई। मरीज देखने के दौरान ही प्रभारी डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी जिन्हें स्वास्थ्यकर्मी सहारा देकर कक्ष में ले गए। सीएचसी में आम आदमी का इलाज कैसे संभव है इसका आप विडियो देखकर अंदाजा लगा लिजीए कि चिकित्सक के इलाज के लिए मशरक में कोई चिकित्सक नहींं थे। उनकी इलाज सीएचसी में कार्यरत महिला पुरुष स्वास्थ्य कर्मी ने जांच के बाद स्लाइन एवं दवा देकर चिकित्सक का इलाज किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि डॉक्टर की कमी के कारण लगातार ड्यूटी से ऐसी स्थिति पैदा हुई है सीएचसी में एक एमबीबीएस और एक डेन्टल चिकित्सक ही कार्यरत हैं। जिनके द्वारा ही बारी बारी से ड्यूटी की जा रही है। ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि चिकित्सकों की कमी है। मौके पर स्वास्थ कर्मी अरुण सिंह,सीता देवी, जीएनएम अर्चना सिंह,दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी